Head Coach of Indian Team: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को उनका नया हेड कोच मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की तलाश शुरू हो गई है। हेड कोच के लिए मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के पास भी आवेदन करने का पूरा अवसर रहेगा। भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है।
भारतीय क्रिकेटर रहे राहुल द्रविड़ 2021 में टीम के लिए क्रिकेट कोच बने थे, उन्हें रवि शास्त्री की जगह यह जिम्मेदारी दी गई थी। राहुल द्रविड़ का पहला कार्यकाल दो साल का था, लेकिन फिर साल 2023 में इसे बढ़ाकर टी-20 वर्ल्डकप तक के लिए कर दिया गया।
BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि राहुल द्रविड़ अगर टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी कोच बने रहना चाहें तो फिर से आवेदन कर सकते हैं। जय शाह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नए कोच को लंबी अवधि के लिए नियुक्त किया जा सकता है और वह शुरुआती तीन साल की अवधि के लिए काम करेगा। कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों जैसे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच का चयन नए कोच की सलाह के बाद ही किया जाएगा। BCCI सचिव ने कहा कि अगर उन्हें विदेशी कोच चाहिए तो इसका भी ऑप्शन खुला हुआ है। मैं इस मामले में बिल्कुल भी दखल नहीं दूंगा।
ये बन सकते हैं टीम के कोच
भारतीय क्रिकेट टीम के अगर नए कोच की बात करें तो वीवीएस लक्ष्मण का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में अक्सर वही भारतीय टीम की बागडोर संभालते हैं। इस खास लिस्ट में अगर विदेशी कोच की बात करें तो टॉम मूडी का नाम सबसे ऊपर आता है। वह खुद ही कई बार भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
रिपोर्ट की माने तो BCCI ने रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने किसी कारणवश उस दौरान मना कर दिया था। जिसके बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। हालांकि, उनके अनुभवों को देखते हुए एक बार फिर से उनके नाम पर चर्चा चल रही है।