Indian Women players ICC T20I Ranking: ICC ने महिला टी20 रैंकिंग की ताजा अपडेट जारी की है। इस नई ICC महिला टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाडियों को फायदा मिला है। भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना टॉप-10 में 5वें पायदान पर बनी हुई हैं, लेकिन टॉप-20 की बात करें तो कई बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें भारत के कई खिलाड़ियों ने लंबी छलांग लगाई है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक स्थान और शेफाली वर्मा को चार स्थान का फायदा
बता दें, टॉप 10 के बाहर कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक स्थान और शेफाली वर्मा को चार स्थान का फायदा मिला है। हरमनप्रीत को पिछले मैच में यूएई के खिलाफ 66 रन की पारी का फायदा हुआ, जबकि शेफाली ने शुरूआती दो मैच में 77 रन बनाकर रैंकिंग में छलांग लगाई। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष को भी फायदा हुआ है, जिन्होंने यूएई के खिलाफ 29 गेंद में नाबाद 64 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस पारी की वजह से ही ऋचा को चार स्थान का फायदा हुआ है और वह 24वें स्थान पर पहुंच गईं।
अन्य देश के खिलाडियों को भी फायदा मिला है। इसमें बांग्लादेश की कप्तान को दो स्थान का फायदा मिला है और वह इसी के साथ 17वें पायदान पर काबिज हैं। वहीं, उन्हीं के साथ मुर्शिदा खातून 6 स्थान के फायदे के साथ 47वें स्थान पर काबिज हैं। श्रीलंका की विषमी गुणारत्ने सात स्थान के फायदे से 51वें और थाईलैंड की नट्टाया बूचाथम 10 स्थान के फायदे से 76वें स्थान पर पहुंच गईं।
ICC महिला टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा तीसरे स्थान पर बरकरार
वहीं, ICC महिला टी20 गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारत की दीप्ति शर्मा तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। रेणुका सिंह एक स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर काबिज हैं। हालांकि, राधा यादव को पांच स्थान का नुकसान हुआ है और वह 20वें स्थान पर खिसक गईं। पूजा वस्त्राकर एक स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं, जबकि श्रेयांका पाटिल 60वें स्थान से 41वें स्थान पर आ गई हैं।
श्रीलंका की इनोशी प्रियदर्शनी तीन स्थान के फायदे से चौथे और उदेशिका प्रबोधनी चार स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर नौ स्थान के फायदे से 21वें और मरूफा अख्तर एक स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुंच गईं हैं।
बता दें, श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2024 के शुरूआती 8 मैच खेले जा चुके हैं। यह नया फेरबदल का असर महिला एशिया कप 2024 की वजह से हुआ है। इस नई ICC महिला टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाडियों को फायदा मिला है, लेकिन टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।