Vinesh Phogat: पेरिस ओलपिंक में भारत का नाम रोशन करने वाली स्टार रेस्लर विनेश फोगाट आज यानी शनिवार को स्वदेश लौटीं। विनेश शनिवार को 10 बजे नई दिल्ली के हवाई अड्डे पर पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और अन्य ने उनका स्वागत किया। अब यहां से वो बलाली गांव जाएंगी।
इस दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि विनेश ने देश के लिए जो किया है, वह बहुत कम लोग कर पाते हैं। उन्हें और अधिक सम्मान और सराहना मिलनी चाहिए।
वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि विनेश फोगाट को देशवासी जबरदस्त प्यार दे रहे हैं, आप देख सकते हैं कि देश ने उनका कैसे स्वागत किया।
Vinesh Phogat का हुआ भव्य स्वागत
विनेश फोगाट आज सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। विनेश के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव तक रोड शो किया जाएगा।
हरियाणा सरकार भी विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन करेगी। इस कार्यक्रम का पूरा रूट मैप विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने तैयार किया है।
विनेश फोगाट का अपने गांव बलाली में भव्य सम्मान होने वाला है। गांव बलाली के खेल स्टेडियम में विनेश के सम्मान को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो सम्मान समारोह में आने वालों को देशी घी के व्यंजन परोसे जाएंगे।
मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं… सरफराज ने दिया चौकाने वाला बयान
हरियाणा सरकार देगी इनाम
विनेश के भारत आने से पहले ही हरियाणा सरकार ने ये एलान किया था कि उनका स्वागत एक गोल्ड मेडिलिसस्ट की तरह किया जाएगा।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपये दिए जाते हैं।
विनेश फोगाट ने इन खेलों में सिल्वर मेडल तो पक्का कर लिया था। ऐसे में सरकार विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपये देगी। इसके अलावा, विनेश फोगाट को पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप के युवकों ने दो एकड़ जमीन और 11 लाख नकद देने की घोषणा की है।