Vinesh Phogat Announced Retirement: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह सभी को चौंका दिया है। भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद संन्यास का एलान किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विनेश फोगाट ने एक भावुक संदेश पोस्ट किया। विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा, “मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई, माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैं आप सब की ऋणी रहूंगी।”
कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में की है अपील
ज्यादा वजन होने की वजह से विनेश फोगाट को फाइनल मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी। विनेश ने कहा था कि उन्हें इस इवेंट के लिए सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए।
‘गुंडों ने हिंदुस्तान की बेटी को हरा दिया है…’ विनेश फोगाट को लेकर एक्टर का दावा
विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबला अपनी कॉम्पटीटर के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीता था और वह ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थी।
विनेश के पास था सुनहरा मौका (Vinesh Phogat Announced Retirement)
ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई घोषित किया गया। 50 किलोग्राम कैटेगरी में उनका वजन करीब 100 ग्राम अधिक पाया गया।
‘आप भारत का गौरव हो…’, PM मोदी ने विनेश का बढ़ाया हौसला
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका था। लेकिन वजन अधिक होने के कारण फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। ऐसे में नियम के कारण वह सेमीफाइनल जीतने के बाद भी मेडल से चूक गईं।