Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज यानी पांच नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज़ में हार के बाद इस जन्मदिन पर उनके चाहने वालों में मायूसी है।
मुंबई में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में तीन नवंबर को भारत ने तीसरा और आखिरी मुकाबला हाथ से गंवा दिया। हालांकि, इस मुश्किल समय में भी विराट के फैंस उनके साथ हैं। तो चलिए आज उनके इस जन्मदिन पर उनके कुछ खास रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं…
वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन
कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर 2023 को 278वें वनडे मैच में यह कारनामा किया था। इस मामले में कोहली पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं, जिन्होंने 321 वनडे मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
virat kohli birthday: वनडे में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक
कोहली के नाम वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने इस प्रारूप में अब तक 295 मैचों में 13906 रन बनाए हैं। कोहली के नाम वनडे में 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
virat kohli birthday: टी20 में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड
कोहली ने भले ही अंतरराष्ट्रीय टी20 को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके नाम इस प्रारूप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 39 अर्धशतक लगाए हैं।
बतौर कप्तान कैसा रहा रिकॉर्ड
कोहली ने कप्तान के तौर पर भले ही कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की, लेकिन कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में वह आठवें स्थान पर हैं। कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 213 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है।