Virat Kohli Struggle Against Bowler In Nets: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 27 सितम्बर यानी कल से कानपुर में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट के आगाज से पहले फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।
चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में दोनों दिग्गजों का बल्ला पूरी (Virat Kohli Struggle Against Bowler) तरह से शांत रहा था। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत से पहले नेट्स पर अभ्यास सत्र के दौरान किंग कोहली बल्लेबाजी में असहज नजर आए।
नेट सेशन के दौरान भारतीय स्पिनर्स का सामना करते हुए भी कोहली असहज दिखे। आपको बता दें कि चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में हसन महमूद व दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर मेहंदी हसन मिराज ने विराट कोहली को आउट किया था।
📍 Kanpur#TeamIndia hit the ground running ahead of the 2nd #INDvBAN Test 🙌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EMPiOa8HII
— BCCI (@BCCI) September 26, 2024
बुधवार को भारतीय टीम ने कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच से पहले नेट्स पर अभ्यास किया। इस दौरान विराट कोहली ने पहले बुमराह का सामना किया। यहां भी विराट कोहली फेल नजर आए। नेट्स के दौरान कोहली ने बुमराह की 15 गेंदों का सामना किया, इस दौरान वह चार बार आउट हुए।
यह भी पढ़ें- David Miller ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 500 टी-20 खेलने वाले साउथ अफ्रीका के बने पहले खिलाड़ी
वहीं, फिर वह दूसरे नेट पर गए, जहां उन्होंने स्पिन तिकड़ी का सामना किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान रवींद्र जडेजा के खिलाफ इनसाइड-आउट शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे और इस दौरान वो लगातार तीन बार चूके। वहीं अक्षर पटेल ने कोहली को बोल्ड भी कर दिया।