Irfan Pathan Fight With Yousuf Pathan: क्रिकेट के मैदान में इरफान पठान और यूसुफ पठान की जोड़ी बहुत ही मशहूर है। दोनों भाई एक दूसरे को मैदान के अंदर और बाहर भी हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिखते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों ही भाईयों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का है। इस वीडियो में इरफान पठान अपने भाई यूसुफ पठान पर भड़क रहे हैं।
A heated moment between Pathan brothers at WCL.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2024
India Champions needed 21 runs in the last 12 balls to qualify for Semi Finals. pic.twitter.com/hgIbhCtGFq
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हो रहा था। इस मैच में यूसुफ पठान और इरफान पठान एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। इरफान पठान शॉट लगाते ही रन के लिए दौड़े, दूसरा रन लेने के चक्कर में दोनों के बीच तालमेल गड़बड़ हो गया और इरफान पठान रन आउट हो गए। रन आउट होने के बाद इरफान यूसुफ पर झल्ला उठे और मैदान पर ही उनके ऊपर चिल्ला दिया। दोनों के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लड़ाई के बाद इरफान पठान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों भाईयों के बीच काफी प्यार नजर आ रहा है।
🙈 @iamyusufpathan @India_Champions all brothers can relate to this… pic.twitter.com/eQRu31Wmub
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 11, 2024
इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में इरफान ने कैप्शन में लिखा कि, सभी भाई इस वीडियो से रिलेट कर सकते हैं। इस वीडियो में पहले दोनों के बीच हुए झगड़े को दिखाया गया है फिर इरफान इस वीडियो में यूसुफ का सिर चूमते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, इस लीग में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल कल यानी 12 जुलाई को खेला जाएगा। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा।