Womens Asia Cup 2024: महिला एशिया कप में मंगलवार को हुए मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नेपाल की टीम को 82 रनों से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा है। रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को भारत और नेपाल के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने नेपाल को हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
शेफाली ने नेपाली गेंदबाजों की ली जमकर खबर
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 81 रनों की पारी खेली, जबकि दयालन हेमलता ने 47 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की बड़ी साझेदारी की। जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी नाबाद 28 रन बनाए। नेपाल की गेंदबाज सीता राणा ने इस मैच में दो विकेट लिए, वहीं कविता जोशी को भी एक विकेट मिला।
AI और Deepfake से बनाता था लड़कियों की न्यूड फोटो, ब्लैकमेलर गिरफ्तार
मात्र 96 रन बना सकी नेपाल (Womens Asia Cup 2024)
भारत द्वारा दिए गए 179 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछे करते हुए नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 96 रन बना सकी और भारतीय टीम इस मैच को 82 रनों से जीत गई। नेपाल की ओर से सलामी बल्लेबाज सीता राणा ने 18 रन बनाए, वह टीम की टॉप स्कोरर रहीं। वहीं, भारत की ओर से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। अरुंधति रेड्डी और राधा यादव को भी 2-2 सफलता प्राप्त हुई।