श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, 49 डिग्री पहुंचा पारा; 16 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने पिछले कई वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जहां एक ओर गर्मी ने आगरा में चार दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड और मध्य यूपी के चार जिलों में हीट स्ट्रोक के कारण 16 लोगों की मौत हो गई है।
Heatwave Alert | Heatwave | shreshth uttar pradesh |

Heat Wave In UP: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने पिछले कई वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आसमान से बरसती आग ने यूपी के तापमान को 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने प्रदेशवासियों का जीना दूभर कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, जहां एक ओर गर्मी ने आगरा में चार दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड और मध्य यूपी के चार जिलों में हीट स्ट्रोक के कारण 16 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कानपुर में 8, महोबा में 5, हमीरपुर में 2 और कानपुर देहात में एक की मौत की खबर सामने आई है। प्रचंड गर्मी का कहर न केवल आमजन बल्कि जीव-जंतुओं को भी झेलना पड़ रहा है। बांदा जिले में गर्मी की वजह से मछलियों के मरने की भी खबर मिली है। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने यूपी के कई जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी कर दिया है।

आपको बता दें, मंगलवार को यूपी के कई जिलों में पारा 47 डिग्री के पार रहा है। इटावा में 45 डिग्री, कानपुर में 47.6, वाराणसी में 47.6, प्रयागराज में 48.2, फतेहपुर में 47.2, उरई में 47.2, झांसी में 49.0, अलीगढ़ में 45.8, आगरा में 48.6 और बुलंदशहर में 46.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

हीटवेव से बचाव के लिए क्या करें?

  • इस भीषण गर्मी, गर्म हवा व लूू से बचाव के लिए खिड़की को एलुमिनियम पन्नी, गत्ते आदि चीजों से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके।
  • खिड़कियों व दरवाजों पर, जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए।
  • बच्चों और पालतू जानवरों को कभी भी बन्द गाड़ियों में अकेला न छोड़ें, जहां तक हो सके घर में ही रहें और सूर्य के ताप से बचें।
  • संतुलित, हल्का और नियमित भोजन करें और बासी खाना न खाएं।
  • घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें।
  • खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए पेय पदार्थ जैसे ओआरएस, लस्सी, छांछ, मट्ठा, बेल का शर्बत, नमक चीनी का घोल, नीबू पानी या आम का पना आदि का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें।

मौसम विभाग के अनुसार, जून में अधिक तापमान रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को हीटवेव से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां कर लेनी चाहिए। हीटवेव से बचाव को लेकर जनसामान्य के बीच जागरूता अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। जब वातावरण का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 3-4 डिग्री अधिक पहुंच जाता है तो उसे हीटवेव या लू कहते हैं। अभी आगे गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा, इसलिए गर्मी से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए।

कब लगती है लू ?

गर्मी में शरीर के लिक्विड बॉडी फ्ल्यूड सूखने लगते हैं। शरीर में पानी, नमक की कमी होने पर लू लगने का खतरा ज्यादा रहता है। शराब की लत, हृदय रोग, पुरानी बीमारी, मोटापा, अधिक उम्र, डायबिटीज वाले व्यक्तियों को लू से विशेष बचाव करने की जरूरत है। इसके अलावा, डॉययूरेटिक, एंटीस्टिमिनक की दवाईयां का उपयोग करने वाले लोगों को भी लू लगने का खतरा रहता है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

uppsc protest
बैरिकेडिंग तोड़ UPPSC मुख्यालय में घुसे छात्र, डीएम और कमिश्नर भी मौजूद
IND vs SA 3rd T20
IND vs SA: भारत ने अफ्रीका को 11 रनों से दी मात, तिलक ने लगाया शानदार शतक
South Africa vs India 3rd T20
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज, जानें पिच रिपोर्ट
Supreme Court Issues Guidelines To Bulldozer Justice | executive and judiciary | Shresth uttar Pradesh |
सुप्रीम कोर्ट ने 'बुलडोजर न्याय' पर अंकुश लगाने के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
Indecency with elderly woman in Air India flight | Shresth uttar Pradesh |
Air India की फ्लाइट में महिला के साथ अभद्रता, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लिखा पत्र
Fatehpur Road Accident | Shresth uttar Pradesh |
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बारातियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में 3 की मौत; 10 घायल