नवगठित राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व के बाद राजस्थान में पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 72 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों और 121 राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
राज्य में 121 आरएएस (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) और 72 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है और इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किया।
देर रात जारी सूची में 36 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वहीं, कई बड़े विभागों के प्रमुख भी बदल गए हैं। चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग का तबादला कर उन्हें मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार की ओर से देर रात जारी निर्देश में कहा गया ”कार्मिक विभाग की ओर से कल देर रात जारी तबादला सूची में 27 पुराने और 9 नए जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं।” पुराने जिलों में बारां, बांसवाड़ा के कलेक्टर शामिल हैं धौलपुर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, कोटा, डूंगरपुर, झुंझुनू, सिरोही, सवाई माधोपुर, दौसा, सीकर, राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर। टोंक, बूंदी तबादले कर दिए गए हैं। वहीं तबादला सूची में नए जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं, जिनमें केकड़ी, बालोतरा, फलोदी, अनूपगढ़, बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, गंगापुर सिटी, सलूंबर और ब्यावर के कलेक्टर शामिल हैं।
देर रात जारी हुई तबादला सूची में रात में आईएएस अधिकारियों की सूची में ताराचंद मीना को प्रतीक्षारत पदस्थापन आदेश (एपीओ) दिया गया है। वहीं उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कृषि एवं पंचायती राज विभाग आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी और देवस्थान विभाग आयुक्त कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी को पदस्थापन आदेश (एपीओ) दिया गया है।