NEET Student Hangs Herself: यूपी के एटा जिले में NEET परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। छात्रा की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। कहा जा रहा है कि तनाव के कारण छात्रा ने यह कदम उठाया है।
फंदे पर लटका देख मां के उड़े होश
जानकारी के मुताबिक, एटा के मोहल्ला सिविल लाइंस में छात्रा खुशी अपने परिवार के साथ रहती है। खुशी ने सोमवार की सुबह छह बजे मां सीमा देवी को बासोड़ा पूजा के लिए भेज दिया। इसके बाद उसने चौथी मंजिल के कमरे में कुंदे में स्टाल से फंदा लगा लिया। पूजा करने के बाद जब खुशी की मां घर लौटी तो बेटी को फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गए। कुछ ही देर में परिवार में मातम छा गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई,जिस पर कोतवाली नगर पुलिस फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कम अंक आने की वजह से तनाव में थी खुशी
खुशी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद खुशी अपनी मां के संग नीट की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा चली गई। उन्होंने कहा कि कोटा में उनकी बेटी ने एक साल नीट की कौचिंग की। प्री टेस्ट में कम अंक आने की वजह से खुशी तनाव में आ गई थी। इसके बाद साल 2023 में वह घर वापस आ गई। तभी से बेटी घर पर रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बता दें कि, छात्रा के मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।