Basic Education Council: उत्तर प्रदेश में प्राइमरी टीचर्स के ट्रांसफर और समायोजन का नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक, सरप्लस शिक्षकों और शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों की लिस्ट 2 से 4 अगस्त तक वेबसाइट https://interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी।
वहीं, इस लिस्ट पर तीन से पांच अगस्त तक आपत्तियां मांगी जाएंगी। इसके बाद 7 अगस्त तक सरप्लस वाले स्कूलों के शिक्षकों से जरूरत वाले स्कूलों के 25 विकल्प मांगे जाएंगे। सचिव सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि यह प्रक्रिया निर्धारित अवधि में पूरी की जाएगी, जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड छात्र संख्या में कोई त्रुटि न हो, इसका प्रमाण पत्र बीएसए से लिया गया है।
शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया कराएगी सरकार (Basic Education Council)
इसी बीच उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि सरकार एडेड स्कूलों के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया कराने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि निर्दल समूह के राज बहादुर सिंह चंदेल और डा. आकाश अग्रवाल ने कार्य स्थगन के तहत ही माध्यमिक शिक्षकों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति और कैशलेस इलाज का मुद्दा उठाया।
कोटा में कोटा के विरोध में मायावती, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
इस पर शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने भी अपनी बात रखी। कहा कि राजकीय कर्मचारियों को यह सुविधा मिलती है, लेकिन एडेड और वित्तवहीन स्कूलों के शिक्षकों को नहीं। यह जीवन का सवाल है। इस पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार करे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वैसे तो पूरे प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा है, जिसका लाभ शिक्षक भी ले रहे हैं। फिर भी वे शिक्षकों की इस समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।