आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस, AI टूल्स की अपने पैर तेजी से पसार रहा है। विश्व में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है और इनकी लिस्ट में ChatGPT चैटबॉट का नाम सबसे पहले आता है। अब आरोप लगा है कि ChatGPT AI को ट्रेनिंग देने के लिए इसकी पैरेंट कंपनी OpenAI और Microsoft ने चोरी का डाटा औरल कंटेंट इस्तेमाल किया है। मीडिया कंपनी द न्यूयॉर्क टाइम्स ने इनके खिलाफ फेडरल लॉसूट फाइल किया है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स का आरोप है कि OpenAI और Microsoft ने अपने AI को ट्रेनिंग देने के लिए इसकी स्टोरीज और आर्टिकल
इस्तेमाल किए हैं। पिछले गुरुवार को मैनहटन में न्यूयॉर्क के साउथर्न डिस्ट्रिक्ट में फाइल किए गए एक लॉसूट में द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा है कि OpenAI और Microsoft आर्टिफीशियल इंटेलिजेंट प्रोडक्ट्स तैयार करनेऔर इन्हें बेहतर करने के लिए टाइम्स के काम को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है।
लॉसूट में कहा गया है कि AI के जरिए तैयार किए गए प्रोडक्ट्स से मीडिया संगठन को चुनौती दी जा रही है और टाइम्स अपनी
सेवाएं देने में भी दिक्कत महसूस कर रहा है। मीडिया संगठन उनके रीडर्सकी AI टूल्स पर बढ़ती निर्भरता को लेकर
चिंतित हैं और लाखों यूजर्स अब न्यूज आर्टिकल्स या स्टोरीज पढ़ने के बजाय AI चैटबॉट टूल्स से जानकारी जुटा रहे हैं। AI टूल्स की मदद से लोग ChatGPT का यूज अधिक कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/C1mM3xtJGxV/?igsh=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस कंपनियों को ऑनलाइन जानकारी के जरिए इनके प्रोडक्ट्स को ट्रेनिंग देनी होती है, जिससे वेअपडेट रहें और इस जानकारी में मीडिया संगठनों की ओर से पब्लिश किए गए न्यूज आर्टिकल्स भी शामिल हैं। आरोप है कि OpenAI और Microsoft ने बिना कोई अनुमति लिए कॉपीराइट कंटेंट चोरी किया है और इसका इस्तेमाल AI को बेहतर बनानेके लिए किया जा रहा है।
जुलाई में OpenAI और समाचार एजेंसी The Associated Press ने एक डील की घोषणा की थी, जिसके साथ AI कंपनी को
AP की आर्काइव स्टोरीज का इस्तेमाल चैटबॉट की ट्रेनिंग के लिए करनेकी अनुमति है। हालांकि द न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से
इसका कंटेंट जेनरेटिव AI के लिए इस्तेमाल करनेकी अनुमति कभी नहीं दी गई। पर उनके कंटेट का उपयोग हो रहा है।
लॉसूट में बताया गया है कि अप्रैल में द टाइम्स ने इन कंपनियों से इस्तेमाल किए जा रहे कंटेंट के बदले आर्थिक भरपाई की मांग की थी लेकिन कंपनियों ने अभी अपनी सहमति नहीं जताई है।