Arvind Kejriwal: कथित शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज यानी सोमवार का दिन काफी अहम है। दिल्ली हाईकोर्ट में आज उनकी वकीलों से मिलने के लिए ज्यादा समय दिए जाने वाली याचिका पर सुनवाई होनी है।
दरअसल, केजरीवाल चाहते हैं कि उन्हें उनके वकीलों से मिलने के लिए और अधिक समय दिया जाए, ताकि वे अपने केस के बारे में अपने वकील को अच्छे से समझा पाए। इसीलिए उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है, जिस पर 8 जुलाई को सुनवाई की जाएगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी अर्जी में निचली अदालत के 1 जुलाई के आदेश को चुनौती दी है। वहां भी केजरीवाल ने हफ्ते में दो अतिरिक्त मुलाकात की मांग की थी, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। बता दें कि निचली अदालत ने केजरीवाल से हफ्ते में सिर्फ 2 बार ही अपने वकीलों से मिलने की अनुमति दी है।
Arvind Kejriwal पर चल रहे लगभग 30 मुकदमे
अपनी याचिका में केजरीवाल ने बताया था कि देश भर में उन पर लगभग 30 मुकदमे चल रहे हैं। मामले की निष्पक्ष सुनवाई के लिए यह उनका अधिकार है कि उन्हें इन मुकदमों पर चर्चा करने के लिए अपने वकीलों से मिलने के लिए ज्यादा समय दिया जाए। भले ही वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही क्यों न हो।
Lucknow: राइफल से खेल रहा था बच्चा, तभी चली गोली और…
निचली अदालत ने उनकी अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल के वकील यह बताने में विफल रहे हैं कि वह उन्हीं आधार पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो अतिरिक्त मुलाकात का हकदार कैसे हैं, जिन पर पहले के आदेश में चर्चा की गई थी और निपटारा कर दिया गया था।
केजरीवाल ने अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। इनमें सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार मामले में हुई गिरफ्तारी को भी चुनौती दी गई है। साथ ही, बेल की भी मांग की गई है। दोनों याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित हैं और उन पर सुनवाई होनी है।