Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ मारपीट हुई है। इस घटना पर बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो ये शर्मनाक और निंदनीय है।
अरविंदर सिंह लवली ने साधा निशाना
बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली का कहना है, ”अगर ये घटना हुई है और स्वाति मालीवाल के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है तो ये निंदनीय और शर्मनाक है। इससे भी ज्यादा शर्मनाक ये है कि ये पहली बार नहीं है… जो दे रहे थे दो दिन पहले राष्ट्र को दी गई 10 गारंटियों में लोगों की अपने ही घरों में सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है…”
भाजपा कर रही जांच की मांग
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ऐसे हैं, जिन्होंने पहले आवास पर बुलाकर अपनी सरकार के मुख्य सचिव को पिटवाया और अब अपनी पार्टी की महिला सांसद के साथ हिंसा करवाई। वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। इससे पूरा सच समने आएगा।
दिल्ली पुलिस ले मामले का संज्ञान
पश्चिमी दिल्ली प्रत्याशी और प्रदेश भाजपा महामंत्री कमलजीत सेहरावत ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस को इस मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया तो महिलाओं का विश्वास कानून से उठ जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह पार्टी महिलाओं की सुरक्षा की क्या गारंटी देगी। सीएम निवास से स्वाती को घबरा कर पैदल निकलते देखना काफी शर्मनाक है।