Delhi CRPF School Bomb Blast: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-14 के प्रशांत विहार इलाके में रविवार की सुबह हुए एक विस्फोट ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी है। इस विस्फोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लोगों को डरा दिया है।
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि दीवार के सामने रोड की दूसरी ओर 2 कार पार्क हैं और तभी 15 सेकेंड के बाद ब्लास्ट होता है। इसके बाद कैमरा भी धुंधला हो जाता है, कुछ नजर नहीं आता।
खालिस्तानी कनेक्शन होने का दावा
दिल्ली में हुए ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तान से चलने वाले कुछ टेलीग्राम चैनलों ने इसके पीछे खालिस्तान ऑपरेटिव्स का हाथ होने का दावा किया है। बम धमाके का टेलीग्राम चैनल Justice League India पर CCTV डालकर विस्फोट का दावा किया गया। इसके बाद इस मैसेज को कई टेलीग्राम चैनल पर शेयर किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह वो तमाम टेलीग्राम चैनल हैं, जिसमें ज्यादातर कश्मीर में होने वाले आतंकी गतिविधियों की TRF की अपडेट्स दी जाती है। कश्मीर जिहाद से जुड़े टेलीग्राम चैनलों पर ISI हैंडलर के जरिए दिल्ली बम ब्लास्ट में खालिस्तान समर्थकों का हाथ होने का इशारा किया गया है।
Read More: सलमान खान के पिता सलीम खान के इस बयान पर भड़का बिश्नोई समाज, कहा…
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, FSL, सीआरपीएफ, एनएसजी और NIA के अफसर विस्फोट की जांच में लग गए हैं। ब्लास्ट के बाद बारीकी से सारे सबूत को इकट्ठा किया गया। इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को खोजा जा रहा है। साथ ही CRPF स्कूल के आसपास के हजारों मोबाइल नंबरों की भी जांच की जी रही है।
CCTV में कैद हुआ विस्फोट का मंजर
घटना से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो बेहद डराने वाला है। विस्फोट इतना तेज था कि 2 किलोमीटर तक का इलाका हिल गया। जिस समय विस्फोट हुआ, उस वक्त वहां पर 2 गाड़ियां पार्क थीं। वहीं, धमाके से 3 सेकेंड पहले एक शख्स स्कूटर से गुजरता नजर आ रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि जिस जगह धमाका (Delhi CRPF School Bomb Blast) हुआ, वो सीआरपीएफ का स्कूल है। यहां पैरा मिलिट्री जवानों के बच्चों को पढ़ाया जाता है।