Delhi New CM Atishi Marlena: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सीएम का ऐलान कर दिया है। पार्टी की सीनियर लीडर आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई सीएम होंगी। राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह प्रस्ताव रखा और विधायकों ने उनका समर्थन किया।
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनी हैं। इससे पहले दिवंगत सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। केजरीवाल सरकार में आतिशी के पास छह अहम विभाग थे। इनमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन और पावर मंत्रालय शामिल हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के नेताओं ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम सुझाया था। पीएसी की सोमवार (16 सितंबर) को बैठक हुई थी।
केजरीवाल ने सीएम पद से रविवार को किया था इस्तीफे का ऐलान
इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद आज वो शाम में उप-राज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात करके अपना इस्तीफा दे देंगे।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई के मामले में उन्हें 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। वो 13 सितंबर को ही तिहाड़ जेल से बाहर आ गए थे।
दबाव में बनाई गई आतिशी सीएम- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली की मंत्री आतिशी के दिल्ली की नई सीएम बनने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अनिच्छा से सीएम बनाया। मनीष सिसोदिया के दबाव के कारण वे मनचाहा सीएम नहीं बना पाए। मनीष सिसोदिया के कारण ही उन्हें सारे विभाग दिए गए। उनके दबाव में ही आतिशी को सीएम बनाया गया है। चेहरा बदल गया है लेकिन भ्रष्ट चरित्र जस का तस है और दिल्ली की जनता जवाब मांगेगी।”