Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल मामले में आज दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल के माता-पिता ने पुलिस को पूछताछ के लिए 11.30 बजे का समय दिया है। आज दिल्ली पुलिस की एक टीम पूछताछ के लिए केजरीवाल के घर पहुंचेगी। ये पूछताछ स्वाति मालीवाल के कथित मारपीट मामले में होनी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि ये पूछताछ इसलिए हो रही है क्योंकि जब स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट की घटना घटी तो सीएम केजरीवाल के माता-पिता घर पर ही मौजूद थे। दरअसल, दिल्ली पुलिस इस मामले में घर में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करना चाहती है
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता पिता से पूछताछ करने आएगी।
सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में जानकारी दी कि जब वो 13 मई को सीएम हाउस गई तब अरविंद केजरीवाल के माता-पिता और सुनीता केजरीवाल ब्रेकफास्ट कर रहे थे। स्वाति ने तीनों को मॉनिंग विश भी किया था।
Read More: स्वाति मालीवाल मामले पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरी कोई भी टिप्पणी…
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 13 मई की सुबह 9:34 बजे दिल्ली पुलिस को सीएम हाउस से फोन आया था। कॉलर ने सिर्फ एक लाइन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया, ‘हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ CM आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद लोकल पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइंस आईं। हालांकि, इस मामले में उनकी ओर से उस समय कोई शिकायत नहीं दी गई।’