दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर में पारा अधिक होने वाला है। IMD के मुताबिक, इस सप्ताह के गुरूवार 16 मई को, महीने में इस दिन सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। दिल्ली एनसीआर में 16 मई से हीटवेव देखने को मिल सकती है।
यूपी में बीते हुए कुछ दिनों से तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार देखने को मिले है। इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में 16 मई से हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार यानी आज धूल भरी आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में रविवार को इसका असर देखने को मिला एक बार फिर से रविवार को लखनऊ में गर्मी बहुत बढ़ गयी है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानिक एम दानिश के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना नही है लेकिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है साथ ही तापमान आने वाले तीन दिनों में अधिकतम 44 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। वहीं, यूपी में पश्चिमी हवाएं चलने से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी आज दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गयी है। IMD के अनुसार पारा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री हो सकता है। दिल्ली में एक बार फिर से बहुत गर्मी बढ़ने वाली है। बात की जाएं छत्तीगढ़ की तो यहां कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है और कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है।