Brij Bhushan Sharan Singh: यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। कोर्ट ने यौन उत्पीड़न, धमकी और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के तहत ये आरोप तय किए हैं। इस पर बृजभूषण ने कहा कि मै दोषी नहीं हूं, इसलिए मुकदमे का सामना करूंगा। जब मैंने कोई गलती नहीं की तो इसे स्वीकार क्यों करूं?
बृजभूषण से पूछे सवाल
राउज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) प्रियंका राजपूत ने आरोप तय करते हुए बृजभूषण से पूछा कि क्या वह उन पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार करते हैं? इस पर बृजभूषण ने कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता है, जब कोई गलती की ही नहीं तो इसे स्वीकार क्यों करूं? उन्होंने आगे कहा कि वह मुकदमे का सामना करेंगे। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख एक जून तय की है।
आइए शाम को लटक जाते हैं- बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह के कोर्ट से बाहर आने पर मीडिया ने जब उनकी पिछली टिप्पणी पर सवाल पूछा तो बृजभूषण ने कहा कि शाम को आ जाइए, लटक जाते हैं। उन्होंने मीडियो से कहा, ‘क्या आप मजाक कर रहे हैं?’ दरअसल 11 मई को बृजभूषण ने अपने एक बयान में कहा था कि आरोप साबित होने पर मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।
अदालत ने लगाईं ये धाराएं
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 354, 354 ए, 354डी और 506(1) के तहत चार्जशीट दायर की है। इसके बाद अदालत ने बृजभूषण के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 354ए (यौन उत्पीड़न) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किए हैं। एक पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों से बृजभूषण को बरी कर दिया गया था।