Old Rajinder Nagar incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में डूबने से 3 यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि हम यूपी में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, क्या यह सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?”
सपा प्रमुख ने संसद में कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है। योजना बनाना और एनओसी प्रदान करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है, सवाल यह है कि कौन जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। यह अवैध निर्माण का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम यूपी में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, क्या यह सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?”
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मुझे नियम 267 के तहत नोटिस मिले हैं, उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही के कारण दिल्ली में यूपीएससी उम्मीदवारों की दुखद मौत पर चर्चा की मांग की है। मुझे लगता है कि देश के युवा जनसांख्यिकीय लाभांश को पोषित किया जाना चाहिए। मुझे आगे लगता है कि कोचिंग वस्तुतः वाणिज्य बन गई है। जब भी हम कोई अखबार पढ़ते हैं, तो पहले एक या दो पन्ने पर उनके विज्ञापन होते हैं।”
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित आईएएस कोचिंग संस्थान पहुंचे, जहां 27 जुलाई को डूबने से 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनसे मुलाकात की और अपनी चिंताएं जाहिर कीं।
ओल्ड राजेंद्र नगर मामले में बुलडोजर एक्शन (Old Rajinder Nagar incident)
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में डूबने से 3 यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है और अब इस मामले में बुलडोजर एक्शन होगा। दरअसल, ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बाहर अतिक्रमण हटाने के बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। राव आईएएस कोचिंग के अवैध हिस्से को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है।
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर (Old Rajinder Nagar incident)
बुलडोजर द्वारा हो रही इस कार्रवाई के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। MCD ने इन बुलडोजर को राजेंद्र नगर लेकर पहुंचे हैं। फिलहाल मौके पर तीन बुलडोजर मौजूद है, जो लगातार अवैध निर्माण को तोड़ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अन्य कोचिंग सेंटर के बाहर भी अवैध निर्माण को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है।
IAS कोचिंग में डूबकर श्रेया की मौत, मां बोली- डोली उठनी थी, आज अर्थी निकली
बता दें कि शनिवार को भारी बारिश के कारण ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसकी वजह से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी। अब प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी और बुलडोजर एक्शन में लगे है। मौके पर फिलहाल दिल्ली पुलिस के कई आला अफसर मौजूद हैं।