नई दिल्ली से हावड़ा के बीच दूरी 1490 किलोमीटर है, इस सफर को तय करने में ट्रेन को करीब 22 घंटे का वक्त लगता है। लेकिन अब ये सफर 12 घंटे में पूरा हो जाएगा। मोदी सरकार इस साल के अंत तक नई दिल्ली से हावड़ा रूट पर 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने का प्लान बना रही है। मिशन रफ्तार के तहत सरकार रेलवे ट्रैक और सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड कर रही है। साथ ही रेलवे ट्रैक के किनारे सीमेंट की बाउंड्रीवाल भी बनाई जा रही है।
साल के अंत तक पूरा होगा काम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस रूट को अपग्रेड करने का खर्च करीब 6950 करोड़ आएगा। इस रूट के बीच ओएचई तार, रेलवे ट्रैक व सिग्नल सिस्टम को हाईटेक बनाने का काम कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि 2024 के अंत तक रेलवे का यह काम समाप्त हो जएगा। इससे उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के समेत अन्य की प्रदेशों को भी फायदा होगा। तो वहीं, कानपुर, प्रयागराज मिर्जापुर व मुगलसराय को इस रेलवे प्रोजेक्ट से भरपूर फायदा मिलेगा।
मिशन रफ्तार पूरा हो जाने के बाद यात्रियों को कम ट्रैवल करना पड़ेगा। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद यात्री पहले की अपेक्षा कम समय में अपने मंजिल तक पहुंच पाएंगे। देशभर में दो रेलवे ट्रैक पर स्पीड बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
बता दें कि नई दिल्ली से हावड़ा के लिए अभी तक ट्रेनों को 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जाता है। अब इसे बढ़ाकर 160 से 200 किलोमीटर प्रतिघंटा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नए पुल, कर्व हटाने और यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है।
तो वहीं, ट्रेनों को सुरक्षीत करने के लिए लिए एडवांस सिग्नल सिस्टम और कवच तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। रेलवे ट्रैक की निगरानी करने के लिए आटोमेटिक मशीन व रेगुलेशन के कैमरे लगाए जा रहे है।