Delhi Metro Timing: अगर आप रोजाना तौर पर मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जैसे ही सभी को पता है कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में मतदान किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली वासियों को कोई परेशानी न हो, जिसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। साथ ही वोटिंग के दिन दिल्ली के सभी संस्थान बंद रहेंगे।
दिल्ली मेट्रो की ये होगी टाइमिंग
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक्स पर कहा कि 25 मई को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसलिए मेट्रो को 4 बजे से शुरू किया गया है। शनिवार को मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 4 से 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य तौर पर मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएगी।
बता दें, दिल्ली में लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक यानी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।