उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। यहां एक बेटे ने महज 20 हजार रुपये के लिए अपनी मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया। ये घटना तब हुई जब मां ने युवक को पैसे देने से इनकार कर दिया था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मां और भाई की सोते समय की हत्या
ये घटना 7 मई मंगलवार रात को गाजियाबाद की गुलाब वाटिका कॉलोनी में घटी। यहां यशोदा देवी (उम्र 65 साल) अपने दो बेटों के साथ रहती थीं। यशोदा के बड़े बेटे का नाम धर्मेंद्र और छोटे बेटे का नाम बिजेंद्र था। आरोपी का छोटा भाई दिव्यांग था।
जानकारी के मुताबिक, युवक ने मां और छोटे भाई की घर में सोते समय हत्या की थी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
मांगे थे 20 हजार रुपये
धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां से 20 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन मां ने उसे पैसे देने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद गुस्से में धर्मेंद्र ने अपने भाई बिजेंद्र और मां यशोदा देवी को मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें, धर्मेंद्र पर पहले ही 1 लाख रुपये का कर्जा था। कर्जदार पैसे वापस लेने के लिए उसे धमका रहे थे। इसी वजह से वह अपनी मां से रुपये मांग रहा था।
पीट-पीटकर की मां की हत्या
धर्मेंद्र को मां ने पैसे नहीं दिए तो उसने उन्हें जान से मारने का सोचा। मंगलवार की रात जब यशोदा देवी सो रही थी तो आरोपी ने चारपाई के पाए से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। भाई ने ऐसा करते उसे देख लिया तो आरोपी ने उसकी भी जान ले ली।
दरअसल, आरोपी को लग रहा था कि मां उसे अपनी जायदाद से बेदखल कर देगी इसलिए उसने पहले ही यशोदा का खून करने का प्लान बना लिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।