सांपों का जहर बेचने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। ईडी ने एल्विश यादव को नोटिस देकर 8 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया था। हालांकि, एल्विश ने विदेश में होने के कार कुछ दिनों की मोहलत मांगी है। सूत्रों के मुताबिक, एल्विश को पेश होने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई है। अब उसे 23 जुलाई को पेश होने को कहा गया है।
पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एल्विश पर सांपों की तस्करी का आरोप लगाया था। इसको लेकर उन्होंने नोएडा में केस भी दर्ज कराया था। इसके बाद नोएडा पुलिस ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ एल्विश यादव के एजेंट और कुछ सपेरों को सांपों का जहर खरीदने के बहाने बुलाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं अप्रैल माह में ईडी ने भी सभी पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।
एल्विश यादव पर आरोप था कि वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ सांप का जहर और जिंदा सांप नोएडा और एनसीआर के फॉर्म हाउसों, नामचीन होटलों, क्लबों, रिसॉर्ट्स आदि में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराते हैं। लेकिन पूछताछ के दौरान यूट्यूबर ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। हालांकि, पुलिस की जांच पड़ताल में इस मामले में एल्विश यादव की भी संलिप्तता की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था।