Noida Viral Video: आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है। फेम पाने की चाह में लोग हर हद को पार कर देते हैं, उनके लिए नियमों का उलंघन करना भी कोई बड़ी बात नहीं होती है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है, जहां तीन दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के चक्कर में फेक किडनैपिंग का वीडियो बनाया। वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
फोन में रिकॉर्ड किया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने पुलिस के होश उड़ा दिए। वायरल वीडियो में एक सख्स लड़के को किडनैप कर उसे जबरन गाड़ी में बैठा रहा है। वहां खड़ा तीसरा सख्स इसका वीडियो बनाते हुए दिख रहा है। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। बाद में, इस व्यक्ति ने इस वीडियो को साशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और कैप्शन में लिखा, ‘नोएडा के भरे बाजार में एक युवक का अपहरण कर लिया गया।’
पुलिस ने लिया एक्शन
वायरल वीडियो की सूचना लगते ही नोएडा सेक्टर-20 से पुलिस ने लड़कों को पकड़ लिया। हालांकि, बाद में जांच में सामने आया कि सेक्टर 18 मार्केट से किसी युवक का अपहरण नहीं हुआ है। बल्कि ये तीनों युवक इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के लिए किडनैपिंग का फेक वीडियो बना रहे थे। वीडियो में किडनैप होने वाला शख्स उनका दोस्त था।
लड़कों के सोशल मीडिया पर सैकड़ों सब्सक्राइबर
बता दें, लड़कों की पहचान अजीत, दीपक और अभिषेक के तौर पर हुई। तीनों के सोशल मीडिया पर सैकड़ों सब्सक्राइबर हैं। पुलिस ने बताया की लड़कों को पब्लिक प्लेस पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने और शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनों युवकों को फटकार लगाई। हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।