उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इसके चलते आए दिन हादसों की भी खबरें सामने आ रही हैं। कुछ ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला नोएडा से सामने आया है। यहां एक कंपनी के एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिस कारण उसमें आग लग गई। इतना ही नहीं आग बुझाने के दौरान इमारत की तीसरी मंजिल पर एक एलपीजी सिलेंडर में भी धमाका हो गया।
इस तरह लगी फैक्ट्री में आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 10 में परिधान बनाने वाली और प्रिंटिंग कंपनी सोमवार सुबह बंद थी। जब कंपनी के खुलाने का समय हुआ तो एयर कंडीशनर चालू किया गया तो शॉर्ट सर्किट हो गया, जिस कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि जब आग लगभग बुझ गई थी तो अचानक से इमारत की तीसरी मंजिल पर रखे एलपीजी सिलेंडर में धमाका हो गया, जिससे उस मंजिल पर आग फैल गई। हालांकि, दमकल विभाग के कर्मियों ने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया।
कैसे करें बचाव?
गर्मियों में AC यूज करते समय हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। ओवरलोडिंग और शॉर्ट सर्किट के कारण AC में भी ब्लास्ट हो सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि AC चलाने के लिए ज्यादा पावर की जरूरत होती है। ऐसे में जहां आप AC लगा रहे हैं वहां हाई कैपेसिटी वाली वायरिंग की जरूरत होगी। पुराने घरों में AC लगाते समय आपको इसके लिए अलग से मोटी वायरिंग करवानी चाहिए ताकि पावर सप्लाई में कोई दिक्कत न हो और शॉर्ट सर्किट से बचा जा सके। इसके अलावा AC की सर्विसिंग हर सीजन में जरूर करवानी चाहिए। AC को लगातार लंबे समय तक नहीं चलाना चाहिए। साथ ही, AC के टर्बो मोड को भी ज्यादा देर तक यूज नहीं करना चाहिए।