ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ईकोटेक-12 में स्थित एक चाय बनाने वाली कंपनी में अचानक आग लग गई, जिस कारण मौके पर ही हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल गनिमत यह रही है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
दरअसल, नोएडा के ईकोटेक-12 में स्थित मास्टरब्लेंड प्राइवेट लिमिटेड चाय बनाने वाली कंपनी है। यहां 30 अप्रैल मंगलवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। साथ ही अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस टीम के साथ ही दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले आस पास की दुकानों को खाली कराया गया।
इस दौरान गौतम बुद्ध नगर के मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-12 क्षेत्र में स्थित मास्टरब्लेंड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी है, जिसमें चाय बनाई जाती है, उसमें अज्ञात कारण से मंगलवार की सुबह को आग लग गई। आग की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंची और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अभी तक की जांच में लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।