Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार को दूषित पानी पीने से 200 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज 2 सोसायटी का है। बीमार पड़ने वालों में ज़्यादातर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। इन सभी को पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, सभी बीमार लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें कुछ की हालत ज्यादा खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। वहीं, कुछ लोगों को जरूरी दवाएं देकर घर भेजा गया। डॉक्टरों का कहना है कि सोसायटी में यह स्थिति दूषित पानी पीने की वजह से बनी है।
सोसायटी के लोगों का आरोप है कि दो दिन पहले पानी की टंकियों की सफाई हुई थी। सफाई के बाद से जो पानी सप्लाई किया जा रहा है, उसे पीने के बाद से लोग बीमार पड़े हैं। लोगों का कहना है कि टैंक की सफाई के दौरान लापरवाही होने की वजह से अंदर गंदगी रह गई, जिसकी वजह से अब दूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
Read More: पेट के दाहिने तरफ का दर्द सामान्य नहीं, हो सकता है बड़ी बीमारी का लक्षण
कई टावरों में रह रहे लोगों का पूरा परिवार ही बीमार पड़ गया है। ऐसे में अब लोग बाहर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। लोगों ने अब मेंटिनेंस टीम से पानी की जांच कराने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।