यूपी के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेक्टर-2 स्थित एक बंद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामला थाना फेस-1 इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-2 स्थित बी ब्लॉक के एक बिल्डिंग में सोमवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।
हालांकि, तब तक पूरे बिल्डिंग में आग पहुंच गई और पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई। कहा जा रहा है कि बिल्डिंग बंद थी। बिल्डिंग में पहले एक फैक्ट्री चलती थी, जिसे कुछ महीनों पहले ही नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सीज कर दिया था। यही कारण है कि आगजनी में किसी तरह की हताहत नहीं हुई। बिल्डिंग में बिजली सप्लाई भी बंद थी।
सीएफओ नोएडा प्रदीप कुमार चौबे के मुताबिक, फायर टीम को सूचना मिली कि B-65 नोएडा सेक्टर-2 में एक बंद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 8 महीनों पहले ही नोएडा प्राधिकरण की टीम ने फैक्ट्री को सीज कर दिया था। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।