Namo Bharat train: यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होकर नमो भारत ट्रेन सीधे रूट पर टर्मिनल तक पहुंचेगी। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने जमीन के नीचे से ट्रैक के जाने का प्रस्ताव बनाया है, जिसे शासन को भेज दिया गया है और मंजूरी मिलते ही इसपर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, इस कार्य को पूरा करने के लिए करीब 600 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। नमो भारत ट्रेन का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टर्मिनल तक जाने के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस से एयरपोर्ट तक 72.2 किलोमीटर तक लंबा ट्रैक बिछाए जाने की योजना बनाई गई है। खास बात ये है कि इस पूरे ट्रैक को दो स्टेज में बनाया जाएगा।
पहले स्टेज में गाजियाबाद आरआरटीएस से इकोटेक-6 कासना तक बनाने के लिए खाका तैयार किया गया है, जिसमें 18 मेट्रो स्टेशनों को भी बनाया जाएगा। जबकि दूसरा स्टेज इकोटेक-6 से एयरपोर्ट तक बनाया जाएगा और इसमें 4 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस योजना को दिसंबर तक शुरू करने की तैयारी की जा रही है। बता दें, इस योजना के पूरा होने के बाद लोगों को यात्रा करने में काफी आसानी होगी।