उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। भीषण गर्मी के चलते लोगों की मौत भी हो रही है। दिल्ली एनसीआर के साथ नोए़डा में गर्मी के प्रकोप के चलते पिछले तीन दिनों के अंदर 75 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आम दिनों के अनुपात में यह संख्या तीन गुना है। जानकारी के मुताबिक 18 जून को 28, 19 जून को 25 और 20 जून को 22 बॉडी पोस्टमार्टम के लिए पहुंची। इनमें 10 लावारिस शव बताए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, ज्यादातर शव सड़कों पर बेघर घूमने वाले के लग रहे हैं, जिनकी पहचान करने में पुलिस टीम लगी हुई है। इतना ही नहीं आलम यह है कि कई शवों का पोस्टमार्टम होना अभी बाकी है, क्योंकि अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या काफी कम है, जिस कारण पोस्टमार्टम करने में वक्त लग रहा है।
बता दें, उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी है। दिनों दिन गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, जिस कारण लोगों की मौत भी हो रही है। नोएडा में मंगलवार को 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आशंका जताई जा रही थी कि इन सभी की मौत लू और हीट स्ट्रोक के कारण हुई है। इसके अलावा अकेले राजधानी दिल्ली में बीते 72 घंटे में लगभग पांच लोगों की मौत हीटवेव के कारण हुई थी, जिसने हर किसी के मन में डर बैठा दिया है।