नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान कब शुरू होगी, इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन अब इस सस्पेंस को खत्म करने के लिए सीएम योगी ने कड़ा रुख अपनाया हैं। जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट की समीक्षा बैठक करने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा शुक्रवार को निर्माणाधीन साइट पर पहुंचे। साथ ही समीक्षा बैठक कर एयरपोर्ट के संचालन में देरी के कारणों पर चर्चा हुई। चीफ सेक्रेटरी ने टाटा प्रॉजेक्ट्स से 15 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है, जिसमें कंपनी को बताना है कि वह 31 दिसंबर तक कौन सा काम किस-किस तरह से पूरा करेगी। हाल ही में एयरपोर्ट के संचालन की डेडलाइन को 7 महीने बढ़ा दिया गया है।
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव के सामने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश हुई। इस दौरान यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण कर रही ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर टाटा प्रॉजेक्ट्स एटीसी बिल्डिंग का काम कर रही है। ये कार्य अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसमें उपकरण लगाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया जाएगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि उपकरणों के इंस्टॉलेशन का काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा। रनवे पर मौजूदा समय में लाइट लगाई जा रही है। रनवे के पास नेविगेशन इक्विपमेंट के साथ-साथ ग्लाइड पाथ एंटिना और लोकलाइज़र लग चुके हैं। इस पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि हर हाल में यह सभी काम सितंबर तक पूरे हो जाने चाहिए, ताकि फिर दिसंबर तक कमर्शल ऑपरेशन शुरू किया जाए।