Noida Traffic News: नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम तीसरे चरण में है। नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर 60 से 18 तक एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में आपको ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप ऑफिस या किसी जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो आप आधा घंटा पहले निकलने की कोशिश करें।
दरअसल, नोएडा सेक्टर-18 से सेक्टर-62 की ओर जाने वाले फ्लाईओवर की एक साइड को बंद कर दिया गया है। वहीं दिल्ली की ओर जाने वाली रोड भी बंद कर दी गई है। इस वजह से आमजन को ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा 7 अप्रैल से सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कराया गया था। पुरानी सड़क उखाड़कर नई परत बिछाने का काम चल रहा है, हाथ से यह काम होने के कारण इसमें समय लग रहा है।
तीसरे चरण में Sec-61 से Sec-31 के C ब्लॉक के सामने तक मरम्मत की जानी है। ऐसे में इस हिस्से को रविवार रात से बंद कर दिया गया है। वहीं, सोमवार यानी आज सेक्टर-67, फेज तीन कोतवाली, कैलाश अस्पताल की तरफ से एलिवेटेड रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रैफिक से बचने के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग
ऐसे में गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए रूट डायवर्जन किया है। आमजन असुविधा से बचने के लिए इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।
सेक्टर 67, थाना फेस-3 की ओर से वाहन सेक्टर 60 अण्डरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कर, एमपी 3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37/बॉटनिकल गार्डन) से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
सेक्टर 62/मॉडल टाउन, NH-24 की ओर से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 60 अण्डरपास से होकर, सेक्टर 71/52 होते हुए एमपी-03 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37/बॉटनिकल गार्डन) का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
सेक्टर 71 की ओर से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 52 मैट्रो होते हुए एमपी 3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सैक्टर 37/ बॉटनिकल गार्डन) का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
किशान चौक, पर्थला की ओर रो एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 71 अण्डरपास होकर एमपी 3 मार्ग (होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37 / बॉटनिकल गार्डन) का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।