Noida Fire Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 8 में बुधवार यानी आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक झुग्गी में आग लगने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बच्चों के पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से इलाज के लिए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
गहरी नींद में सो रहे थे परिवार के सभी सदस्य (Noida Fire Case)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 8 के फेज-1 थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब चार बजे एक झुग्गी में आग लग गई। जिस दौरान आग लगी, उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके कारण नींद में सो रहे बच्चों की जान बचाने का मौका तक नहीं मिला। वहीं, आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
घर का सारा सामान जलकर हुआ राख (Noida Fire Case)
नोएडा फायर अधिकारी के मुताबिक, तीनों बच्चियां परिवार के साथ कमरे में सो रही थीं। बच्चियां बेड पर, जबकि माता-पिता जमीन पर सो रहे थे। आग ने मिनटों में विकराल रूप ले लिया, जिससे तीनों बच्चे आस्था (10 वर्ष), नैना (7 वर्ष) और आराध्या (5 वर्ष) आग में झुलस गए। तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके पिता दौलत राम (32) को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
नकल माफियाओं की अब खैर नहीं, यूपी विधानसभा में पारित हुआ बिल
जानकारी के मुताबिक, मरने वाले बच्चों के पिता बैटरी रिक्शा चलाते हैं। जिस समय हादसा हुआ, उस समय कमरे में बैटरी चार्ज हो रही थी। आशंका जताई जा रही है कि बैटरी की वजह से ही आग लगने की घटना हुई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।