Noida mall shooting: नोएडा के सेक्टर-38 में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में रविवार देर रात दो गुटों के युवकों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों गुटों में मारपीट हुई और बाद में एक युवक ने फायरिंग कर दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के समय सभी युवक नशे में थे।
आपस में भिड़े दो गुट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों गुटों के युवक फिल्म सिटी के पास से आए थे और मॉल में पार्किंग को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के युवक आपस में भिड़ गए और गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। इसके बाद एक युवक ने अपनी पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। मॉल के सुरक्षा गार्डों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले युवकों को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सभी युवक उत्तर प्रदेश के खुर्जा जिले के रहने वाले हैं और वे मॉल के ऑस्कर रेस्टो-बार में जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। पार्टी के दौरान शराब पीने के बाद उनके बीच विवाद हो गया और एक युवक ने फायरिंग कर दी।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं (Noida mall shooting)
यह पहली बार नहीं है जब गार्डन गैलेरिया मॉल में इस तरह की घटना हुई हो। इस महीने की शुरुआत में ही मॉल के ‘एफ बार एंड लाउंज’ में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इससे पहले जुलाई महीने में मॉल में घूमने आए तीन कांस्टेबलों ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली चला दी थी।
यह भी पढ़ें- नोएडा: बिल्डर ने बेची करोड़ों की जमीन, ED के निशाने पर आए कई कर्मचारी
इन घटनाओं के बाद मॉल प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मॉल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं और पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लग रहा है। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है और मॉल की छवि भी धूमिल हो रही है।