उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस चौकी में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही को देखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नर ने पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है। मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, योगेश कुमार अलीगढ़ के खैर का रहने वाला था। वह ग्रेटर नोएडा के चिपियाना चौकी क्षेत्र में स्थित एक बेकरी की दुकान में काम करता था। योगेश के साथ उसी बेकरी में काम करने वाली महिला ने उस पर कुछ आरोप लगाए थे, जिसके बाद नोएडा पुलिस बुधवार की शाम योगेश को हिरासत में चिपियाना पुलिस चौकी ले गई, जहां अगले दिन गुरुवार को योगेश फांसी के फंदे पर झूलता मिला। इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई।
वहीं, योगेश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने चिपियाना पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने योगेश को छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। परिजनों का कहना है कि सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की जाए।
नोएडा पुलिस कमिश्नर सुनीति का कहना है कि योगेश कुमार ने गुरुवार को करीब 10 बजे फांसी लगाई, जिसके तुरंत बाद ही उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, चिपियाना पुलिस चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।