Noida Property Dispute: नोएडा के सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक का खोड़ा कॉलोनी के एक व्यक्ति से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या इसी विवाद के चलते भाड़े के बदमाशों से करवाई गई है। पुलिस ने इस मामले में एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद
नोएडा के सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पीछे नवेंद्र झा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, इस घटना की जानकारी रात को मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच से पता चला है कि नवेंद्र झा का राजीव गुप्ता नामक शख्स से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था और यह मामला अदालत में भी विचाराधीन था।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (Noida Property Dispute)
सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने पुष्टि की है कि यह हत्या इसी विवाद का नतीजा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है। नोएडा में सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पीछे हुई नवेंद्र झा की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें- जहर नहीं, इस वजह से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत; DM ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट
पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिव हरि मीणा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम सुराग जुटाए हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम इन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।