उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल किया हुआ है, जहां एक ओर बढ़ती गर्मी लोगों के लिए समस्या का कारण बन गई है। वहीं, दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा में बिजली की कटौती ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। नोएडा पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Noida Power Company Limited) ऑफिस में बिजली की समस्या को लेकर रातों-रात शिकायतों की भरमार लग गई है। तो कई लोग बिजली की आपूर्ति के लिए सीएम ऑफिस को टैग कर रहे हैं ताकि उनके बच्चे चिलचिलाती गर्मी के मौसम में सुकून से सो सकें।
सड़कों पर उतरे लोग, कर रहे विरोध प्रदर्शन
पिछले चार पांच दिनों से ग्रेटर नोएडा की पंचशील हाइनिश (Panchsheel Hynish), सुपरटेक इकोविलेज 1 (SUPERTECH ECO VILLAGE-1), महागुन मायवुड्स (Mahagun Mywoods) समेत कई सोसायटियों में रहने वाले लोगों को लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इससे परेशान होकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इतना ही नहीं बिजली की समस्या को लेकर लोग प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं। इन ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों का आरोप है कोई भी नेता इस समस्या के समाधान के लिए सामने नहीं आया है। न्यू एरा फ्लैट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (New ERA Flat Owners Welfare Association) के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि कोई भी जन प्रतिनिधि मदद के लिए आगे नहीं आया है, बिजली की समस्या से जूझ रहे लोग सीएम ऑफिस को टैग कर रहे हैं, ताकि इस भीषण गर्मी में उनके बच्चें चैन की नींद सो सकें।
वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमारे विधायक और सांसद कहां हैं, वे केवल वोट मांगने ही आते हैं। गुस्साए लोगों ने कहा कि हमें ऐसे रहने के लिए छोड़ दिया जैसे हम किसी झुग्गी या फिर बस्ती में रहते हैं। ऐसी भीषण गर्मी में बिना AC के सोना दूबर हो गया है। जन प्रतिनिधियों से कोई सहयोग न मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि सीएम को इस समस्या में हस्तक्षेप करना चाहिए और इसका समाधान निकालना चाहिए। क्योकि हमारी समस्याओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
वहीं, नोएडा पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कहना है कि इलाके में लाइन में खराबी होने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हो रही है। एनपीसीएल के प्रवक्ता का कहना है कि हमारी टीम मुद्दों को सुलझाने के लिए 24X7 काम कर रही है।