स्क्रैप माफिया रवि काना को पुलिस ने लुक्सर जेल की हाई सिक्यॉरिटी बैरक में रखा है, जहां वह मच्छरों से परेशान है और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने की इच्छा जताई है। रवि काना का कहना है कि यहां मच्छर बहुत हैं। इस कारण सो नहीं पाऊंगा और बीमार हो जाऊंगा। उसने मच्छरों की क्रीम भी मांगी है। लेकिन, जेल प्रशासन ने नियम का हवाला देकर इनकार कर दिया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इसके बाद स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके साथियों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा की सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में गैगस्टर ऐक्ट का केस दर्ज कराया गया था, जिसमें स्क्रैप माफिया रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल झा को भी आरोपी माना गया है।
नोएडा पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके गैंग के खिलाफ 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कराई है। पुलिस ने पूछताछ में 3 पन्नों की लिस्ट बनाई है, जिसमें क्षेत्रीय और लखनऊ तक के नेताओं और पुलिस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।
स्क्रैप माफिया रवि काना हरेंद्र प्रधान दादुपुर का छोटा भाई है। हरेद्र प्रधान की हत्या 2015 में सुदंर भाटी ने करवाई थी। हरेंद्र प्रधान की हत्या के बाद हरेंद्र प्रधान का स्क्रैप और सरिया का सारा काम रवि काना ने संभाल लिया था। गौतमबुद्ध नगर के चर्चित हत्याकांड में से एक हरेंद्र प्रधान हत्याकांड शामिल है।