Elvish Yadav snake venom Case: रेव पार्टी और पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव बुरी तरह फंस गए हैं। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव ने पुलिस पूछताछ में उसने रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई की बात स्वीकार कर ली है। उन्हे काफी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है। क्योकि यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा कमिश्नरेट पुलिस पहले ही गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी है।
रेव पार्टी और पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव ( Elvish Yadav ) को अरेस्ट कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. #ElvishYadavARRESTED #ElvishYadav𓃵 #LatestNews #NoidaPolice #UPPolice #BiggBossOtt2 #SnakeVenomCase pic.twitter.com/7XcOLbES6M
— Shreshth UP (@ShreshthUp) March 19, 2024
एल्विश यादव पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 लगाया गया है। NDPS एक्ट नशीले पदार्थ जैसे अफीम, चरस, हेरोइन, एलएसडी खरीदने, बेचने सेवन करने या बनाने पर लगाया जाता है।एल्विश पर सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप है। ऐसे में अगर एल्विश आरोपी सिद्ध होते हैं। तो इस एक्ट के तहत उन्हें 20 साल तक के लिए जेल की सजा हो सकती है।
वहीं एल्विश यादव पर दूसरा एक्ट वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट लगा है। वह वन्यजीवों की सुरक्षा से संबंधित मामलों पर लगाया जाता है। इस एक्ट में 43 वन्यजीवों को शामिल किया गया है। इस सूची में सांप भी है, इस एक्ट में कवर होने वाले किसी भी वन्यजीव की सुरक्षा के साथ कुछ गलत करने वाले को 3 से 7 साल की जेल की सजा हो सकती है। ऐसे में अब गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत के बाद एल्विश पर ये दोनों एक्ट भारी पड़ सकते हैं। एल्विश पर कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल पिछले साल 8 नवंबर को रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल करने के लिए एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने सांप के जहर के साथ 5 लोगों को तब अरेस्ट किया था। एफआईआर में एल्विश यादव का भी नाम था। पुलिस ने एल्विश यादव को रविवार को गिरफ्तार कर सूरजपुर कोर्ट में पेश किया जहां से एल्विश यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
फिलहाल आपको बता दें कि एल्विश यादव ने 29 अप्रैल 2016 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। अगस्त 2023 तक उसके पहले यूट्यूब चैनल पर 13.2 मिलियन सब्सक्राइबर और 1.16 बिलियन व्यूज थे। एल्विश ने शुरुआत में अपने चैनल का नाम ‘द सोशल फैक्ट्री’ रखा था। लेकिन बाद में उसका नाम बदलकर एल्विश यादव कर दिया था। एल्विश का कंटेंट फ्लैश फिक्शन और वैचारिक शॉर्ट फिल्मों के आसपास घूमता है। इसके बाद एल्विश ने 23 नवंबर, 2019 को ‘एलविश यादव व्लॉग्स’ नाम से एक नया यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था।