Noida: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी जारी है। जिला प्रशासन की ओर से अब सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के करीब तीन हजार शिक्षकों और अन्य स्टाफ की निगरानी में मतदान को कराया जाएगा। जिसको लेकर अब इन शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य शुरू हो गया है।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। ऐसे में चुनाव को सफल बनाने के लिए नोएडा के करीब तीन हजार शिक्षक और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इन्हें नोएडा के होशियारपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया है।
डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि माध्यमिक के 152 स्कूलों में कार्यरत 800 शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। चारों ब्लॉक के करीब 2200 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी, सपा और बसपा के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरें हैं। सभी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।