Elvish Yadav Arrested: नोएडा पुलिस ने रविवार को लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सोशल मीडिया पर एल्विश को पुलिस के साथ गिरफ्तार किए जाने का दावा करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।
भारी पड़ा सांप के साथ ‘खेल’
यह मामला पिछले साल नवंबर का है, जब नोएडा के सेक्टर 51 में एक बैंक्वेट हॉल में कथित तौर पर रेव पार्टी चल रही थी। पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) द्वारा चलाए गए स्टिंग ऑपरेशन में छापेमारी के दौरान वहां से जहर निकाले गए सांप और सांप का जहर बरामद हुआ था। जांच में पता चला है कि पार्टी में जब्त किए गए सैंपल में कोबरा और करैत सांपों के जहर का इस्तेमाल किया गया था।
सांप का जहर मुहैया कराने वाले लोगों से तार!
सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव को गिरफ्तार करने से पहले कई बार पूछताछ की गई थी। हालांकि, उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया था। पीपल फॉर एनिमल्स को सूचना मिली थी कि एल्विश का इस तरह के कामों में लिप्त लोगों के साथ पूरा नेटवर्क है। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन किया और एल्विश से संपर्क किया। एल्विश ने उन्हें ऐसे लोगों से संपर्क करवाया था जो सांप का जहर मुहैया कराते थे। एल्विश खुद भी अपने वीडियो में अक्सर सांपों के साथ दिखाई देते थे।
इन मामलों में मामला दर्ज
पुलिस ने एल्विश सहित छह लोगों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 120ए (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें से पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस इस बात की जांच कर रही थी कि एल्विश की इस रेव पार्टी में और ऐसी पार्टियों के लिए सांप लाने में क्या भूमिका थी।
इस छापेमारी में नौ सांप बरामद किए गए थे, जिनमें से सभी की जहर ग्रंथियां निकाल दी गई थीं। साथ ही, इनमें से आठ सांपों के दांत भी नहीं थे।
हाल ही में विवादों में थे एल्विश यादव
गौरतलब है कि हाल ही में एल्विश यादव एक अन्य विवादों में भी घिरे हुए थे। उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह यूट्यूबर मैक्सटर्न (सचिन गुरुग्राम) की पिटाई कर रहे थे। इसके बाद गुरुग्राम में एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बाद में एल्विश ने एक बयान जारी कर बताया था कि आखिर उन्होंने मैक्सटर्न को क्यों पीटा।