यूट्यूब के स्टार और बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव और सांप के जहर को सप्लाई करने वाले नेटवर्क के तार जुड़ते जा रहे हैं । इस केस में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार करके 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में एल्विश यादव ने अब यह स्वीकार कर लिया है कि वह रेव पार्टियों में सांपों का जहर मंगवाया करते थे।
एल्विश ने किए ये बड़े खुलासे
सूत्रों के अनुसार, पुलिस पूछताछ के दौरान एल्विश ने कई खुलासे किए है। नोएडा पुलिस ने जब एल्विश से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह उन सभी गिरफ्तार आरोपियों को जानते थे, जिन्हें पुलिस ने सांपों के जहर और प्रतिबंधित सांपों के साथ पकड़ा था। साथ ही एल्विश ने यह भी कबूल किया कि वह राहुल को भी जानते हैं। रेव पार्टियों के दौरान वह राहुल से मिले है। राहुल उनके संपर्क में भी है।
एल्विश यादव के ऊपर लगाया गया NDPS एक्ट
एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने NDPS एक्ट भी लगा दिया है। बता दें कि ये एक्ट किसी भी आरोपी के ऊपर तब लगाया जाता है, जब उस आरोपी के ऊपर ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल होने का आरोप होता है। NDPS एक्ट लगने के बाद आरोपी को जमानत आसानी से नहीं मिल पाती है।
कई बड़े अधिकारियों ने की एल्विश से पूछताछ
बीते रविवार के दिन नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। एल्विश से नोएडा पुलिस के कई बड़े अधिकारियों ने पूछताछ की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस एल्विश को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
बीते महीने पुलिस ने एक गैंग को पकड़ा था, जो सांप का जहर रेव पार्टियों में सप्लाई करता था। पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को यह बताया कि वह यूट्यूबर एल्विश यादव के रेव पार्टियों में भी सांप के जहर का सप्लाई करते है। यह भी आरोप लगाया गया कि एल्विश खुद उन पार्टियों को अरेंज किया करते थे।