बसपा ने पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का जौनपुर सीट से टिकट काट दिया है। मायावती ने आखिरी वक्त पर उनका टिकट काटा। इस सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि आज है। अब श्याम सिंह यादव जौनपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। श्याम सिंह आज नामांकन के लिए पर्चा भरेंगे। जौनपुर में 6वें चरण की वोटिंग 25 मई को होगी।
श्रीकला रेड्डी को 16 अप्रैल को जौनपुर से टिकट दिया था। उन्होंने 1 मई को नामांकन भी कर दिया था। उनके पति धनंजय सिंह उसी दिन जमानत पर बरेली जेल से रिहा हुए थे। श्रीकला को टिकट मिलने के बाद भाजपा के मंत्री कृपाशंकर सिंह को जौनपुर से मैदान में उतारा गया था। बसपा की ओर से जिला अध्यक्ष संग्राम भारती ने श्रीकला रेड्डी का टिकट काटे जाने की घाषणा की है।
पिछले महीने 6 अप्रैल को अपहरण से जुड़े मामले में धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद श्रीकला को चुनावी मैदान में उतारे जाने का फैसला किया गया था। नामांकन के बाद श्रीकला ने मीडिया से बातचीत में कहा था,’आज हमारे पति धनंजय सिंह जेल से बाहर आए हैं। आज अच्छा दिन है। पति ने कहा, जाकर नामांकन कर दो। हमारी जीत पक्की है।’ वर्तमान समय में श्रीकला जिला पंचायत अध्यक्ष का पद संभाल रही हैं।