फेमस YouTuber बॉबी कटारिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कबूतरबाजी के आरोप में पुलिस ने बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया गया है। बॉबी के खिलाफ सोमवार को फतेहपुर जिले के रहने वाले अरुण कुमार ने गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने बॉबी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।
दरअसल, बॉबी कटारिया पर मानव तस्करी करने का भी गंभीर आरोप है। नौकरी के नाम पर विदेश भेजकर बंधक बनाने और साइबर ठगी करना का भी आरोप लगाया गया है। यूपी के रहने वाले 2 लोगों ने बॉबी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि उनसे लाखों रुपये लेकर बंधक बनाया और चाईनीज कंपनी में ले गए। एनआईए और गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी कटारिया के सेक्टर 109 स्थिति फ्लैट में रेड मारकर मौके से कई संदिग्ध कागजात और कैश भी बरामद किया गया है।
आरोप है कि बॉबी ने तीन किश्तों में 3 लाख 50 हजार रुपये अपने बैंक अकाउंट में जमा करवाए। साथ ही दोनों एक साथ लाओस भेजा। लाओस के एयरपोर्ट पर उन्हें अभी नाम का शख्स मिला। उसने खुद को बॉबी का दोस्त और पाकिस्तानी एजेंट बताया। फिर अगले दिन अभी उन्हें ट्रेन से नावतुई ले गया, जहां अंकित शौकीन और नितीश शर्मा मिले। दोनों एक बेनामी चीनी कंपनी में ले गए और वहां दोनों के साथ मारपीट कर पासपोर्ट छीन लिए। साथ ही अमेरीकियों के साथ साइबर ठगी करने के लिए मजबूर किया।
कौन हैं बॉबी कटारिया
दरअसल, बॉबी कटारिया एक काफी फेमस Youtubers हैं। उनका कंटेंट दूसरों से काफी अलग होता है। वो शराब पीकर सड़क पर गाड़ियों को रोक कर ट्रैफिक जाम करते हैं तो कभी प्लेन में स्मोकिंग करते दिखते हैं। इसके चलते वो काफी फेमस भी हुए थे। जी हां उन्होंने देहरादून में बीच सड़क पर कुर्सी रखकर शराब पीते हुए वीडियो अपलोड की थी, जोकि वायरल हो गई और इसके बाद से लोग उन्हें जानने लगे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।