UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड आज 2 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। ऐसे में आज यूपी के 50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि बिना इंटरनेट के भी आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं…
बोर्ड की परीक्षाओं के बाद सभी छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। सभी अपनी परीक्षा के परिणामों को जानने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं। बता दें, लंबे समय के इंतजार के बाद आज 20 अप्रैल को परिणाम की घड़ी आ गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के मुताबिक आज दोपहर 2 बजे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।
दरअसल, परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए कई बार इंटरनेट संबधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिना इंटरनेट के कैसे रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए सभी छात्रों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप सिर्फ एक SMS की मदद से अपना परिणाम जान सकते हैं।
बता दें, मोबाइल SMS की मदद से भी यूपी बोर्ड के परिणाम चेक कर सकते हैं। SMS के द्वारा यूपी बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 56263 पर अपना रोल नंबर भेजकर रिजल्ट जान सकते हैं।
ऐसे करें चेक
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेजिंग बॉक्स में अपना रोल नंबर डालना होगा।
फिर यूपी 10 या यूपी 12 लिखकर 56263 पर भेज दें।
इससे आपके रिजल्ट का परिणाम SMS के जरिए बिना इंटरनेट के ही मोबाइल पर मिल जाएगा।