Liquor Shop in UP: यूपी में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में जल्द ही शराब की नई दुकानें खुलने जा रही हैं। राज्य में शराब की 876 नई दुकानें खुलने जा रही हैं। इनमें से अंग्रेजी शराब की 222 दुकोनें, 354 बीयर की, 300 मॉडल शाप और भांग की 13 नई दुकानें खोली जाएंगी। इसके लिए जल्द ही ई-लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आबकारी अधिकारियों ने की समीक्षा
उत्तर प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। इसके लिए आबकारी विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति ली है। आबकारी आयुक्त डा.आदर्श सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर, इस बात की जानकारी दी है। अधिकारी ने आदेश दिया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री न हो। अगर अवैथ शराब की बिक्री की शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
15 मई से शुरू होगी ई-लॉटरी
दुकानो के लिए ई-लॉटरी की प्रक्रिया बुधवार यानि आज शुरू हो जाएगी। 3 मई से ई-लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 मई है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद 15 मई को आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी, इसके जाद अंत में ई-लॉटरी होगी।
इन शहरों में होगी ई-लॉटरी
अलीगढ़, सहारनपुर, बस्ती, चित्रकूट धाम, आजमगढ़, वाराणसी व देवीपाटन मंडल में शाम पांच बजकर एक मिनट से शाम छह बजे तक,लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, आगरा, कानपुर में दोपहर तीन से चार, बरेली मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर, मीरजापुर, झांसी में शाम चार बजकर एक मिनट से पांच बजे तक, ई-लॉटरी होगी।