Hathras Stampede News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच जाने से हादसा हो गया। हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत चुकी है। ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आयोजकों और सेवादारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 105/110/126(2)/223/238 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतकों में महिलाओं की संख्या अधिक
यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए 80 हजार लोगों की परमिशन ली गई थी, लेकिन सत्संग में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दुर्घटना में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक पुरुष और सात बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा सभी महिलाएं हैं। वहीं, मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए गए हैं।
Hathras Accident: FIR में बाबा का नाम नहीं, तो कैसे गई 116 लोगों की जान?
भक्त छूना चाहते थे बाबा के पैर
भोले बाबा के सत्संग में लाखों की भीड़ जुटी थी। ऐसे में समागम खत्म होने के बाद सभी लोग बाबा के पैर छूने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच होगी। मामले में दोषी पाए जाने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही बाबा पर भी सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, प्रशासन पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके घरों तक पहुंचाएगा। घायलों का इलाज कराया जाएगा।
आयोजकों पर FIR दर्ज
हाथरस भगदड़ कांड के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया है कि मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। हालांकि, इस एफआईआर में बाबा का नाम नहीं है, बल्कि सारा दोष आयोजकों पर डाला गया है। इस पूरे मामले की जांच मंडलायुक्त और एडीजी जोन के द्वारा कराई जा रही है। 24 घंटे के अंदर मामले पर रिपोर्ट दी जाएगी।
Hathras Stampede: हाथरस सत्संग हादसे के बाद बाबा फरार, तलाश जारी