देश भर में CAA लागू हो गया है। CAA लागू होने के बाद लखनऊ की पुलिस अलर्ट पर है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि सीएए के बाद सूबे में जुमे की पहली नमाज को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ाई गई है। पूरे प्रदेश में आज मस्जिदों के आस-पास पुलिस की टीम को तैनात किया गया है। पुलिस सभी असामाजिक तत्वों पर अपनी नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है।
बता दें कि बीते सोमवार को ही केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया था। नए कानून को लेकर प्रदेश में कोई भी गड़बड़ी न हो इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस को हाई अलर्ट पर पर रखा है। प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य जिलों के आस-पास दंगा निरोधक दस्ते व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही उन क्षेत्रों में भी पुलिस की तैनाती की गई है, जहां पहले भी दंगे हो चुके हैं।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस पिछले हफ्ते से ही इसकी तैयारियों में जुट चुकी है। पुलिस ने एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। पुलिस किसी को भी प्रदेश की शांति भंग नहीं करने देगी। डीजीपी ने आगे कहा कि, जिन भी क्षेत्रों में गड़बड़ी होने की संभावना जताई जा रही हैं, वहां हमने पुलिस तैनात कर रखी है। सभी जिलों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। ड्रोन कैमरों से प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को देखा जा रहा है।